स्वास्थ्य

साहब ! कब ठीक करोगे एक्सरे मशीन

मशोबरा स्वास्थ केंद्र में खराब है 6 माह से एक्स-रे मशीन,अधूरे इलाज से मरीज परेशान

No Slide Found In Slider.

 

मशोबरा अस्पताल में एक्सरे करवाने के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों में अपनी जेब ढीली करके एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं। तीन दिन से मरीजों के एक्सरे कहीं दूसरी जगह में किए जा रहे थे लेकिन अब वहां भी फिल्म खत्म होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

No Slide Found In Slider.

लगभग दो महीने पहले भी अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब हो गई थी। लगभग 15 दिन परेशान रहने के बाद मशीन ठीक हो पाई। अब फिर से एक्सरे मशीन चार-पांच दिन से खराब है। अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक्सरे के लिए निजी लैब का सहारा लेना पड़ता है तथा उन्हें पैसे देने पड़ते हैं जबकि अस्पताल में एक्सरे फ्री में किया जाता है। ये सिलसिला लगभग छः माह से चल रहा है।

No Slide Found In Slider.

यदि‌ असपताल में इसी तरह की सेवाए रोगियों को दी जाने लगी तो उन्हें‌ मजबूर होकर अपना इलाज करवाने कही दूसरे निजी असपताल जाना‌ पडे़गा। इससे ग़रीब लोगों को बहुत सी मुश्किलों‌ का सामना‌ करना‌ पडे़गा। जहाँ सवास्थ्य क्षेत्र उनका इलाज मुफ्त होता है वही दूसरी जगह अपना इलाज करवाने पर उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। जिससे उन्हें बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। 

असर नयूज से

गरिमा शर्मा की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close