
बरसात आते ही हिमाचल में अब स्क्रब टायफस ने भी दस्तक दे दी है। आईजीएमसी में चार लोगों की रिपोर्ट स्क्रब टायफस पॉजिटिव आई है।बताया जा रहा है कि आईजीएमसी में अस्सी लोगों की स्क्रब को लेकर जांच की गई थी। जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट में उन्हें स्क्रब टायफस निकला है।गौर हो कि हरे घास में पनपने वाले पिस्सू के काटने से व्यक्ति को स्क्रब टायफस होता है। उसकी त्वचा पर लाल दाग होने के साथ मरीज को तेज बुखार आता है। 102 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बुखार आने के बाद उसकी हालत काफी खराब हो जाती है और टेस्ट के दौरान ही मालूम होता है कि व्यक्ति स्क्रब टायफस से ग्रसित है।
डॉक्टर्स ने विशेष तौर पर यह हिदायत बागवान और ग्रामीण महिलाओं को जारी की है कि हरे घास के संपर्क में आने से पहले अपने हाथ में गलब्स पहन ले या घर आने के बाद अपने हाथ को साबुन के साथ पानी से धोएं। इस बारे में आईजीएमसी एमएस डॉक्टर जनकराज का कहना है कि अस्पताल में स्क्रब टायफस के लिए के टेस्ट में 4 लोगों में यह बीमारी आई है।

