विशेषशिक्षा

EXCLUSIVE: नॉन टोक्सिक स्कूल बैग, लंच बॉक्स और वाटर बोटल मिलेंगे प्री प्राइमरी बच्चों को

सामान खरीद की बिड में बड़ी शर्त,आज हुई प्री बिड

 

प्री प्राइमरी स्कूलों में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का खास समग्र शिक्षा रखेगा। जानकारी मिली है कि जो समग्र शिक्षा के तहत स्कूली बच्चों के लिए बैग , लंच बॉक्स और वाटर बोतल खरीदारी को लेकर बिड की जा रही है , उसमें वह सामान खरीदा जाएगा जिससे संबंधित कंपनी का सामान नॉन टोक्सिक होगा।

यानी कि यदि बच्चा गलती से भी उसे मुंह में डालता है तो इसका दुष्प्रभाव उसके स्वास्थ्य पर नहीं पड़ेगा।ऐसा इसलिए किया गया है कि अक्सर छोटे बच्चे मुंह में सामान लेते हैं।

 गौर हो कि आज समग्र शिक्षा में प्री बीड रखी गई थी। जल्द ही बच्चों को यह सामान उपलब्ध होने वाला है। जानकारी है की करीब 46 हजार बच्चों के लिए ये खरीदारी होगी।

हिमाचल सरकार द्वारा यह काफी अच्छी पहल की गई है कि सरकारी स्कूल का स्तर भी बढ़े और बच्चों का ग्राफ भी। ऐसी सुविधाएं मिलने से काफी बच्चे, प्री प्राइमरी आएंगे और सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स का ग्राफ भी काफी तेजी से बढ़ेगी

No Slide Found In Slider.

 

ऐसा होगा बैग 

प्री प्राइमरी के स्कूली बच्चों को जो बैग दिया जाएगा वह रंगीन होगा और उसमें समग्र शिक्षा का लोगो भी बना होगा। बैग में लगे पेड भी सॉफ्ट होंगे जिसे आसानी से बच्चे उसे पहन पाए और वह उन बच्चों को चुभे नहीं।

बॉक्स

 

ऐसी होगी वाटर बोतल

समग्र शिक्षा के तहत जो बिड वाटर बोतल खरीदने के लिए रखी गई है उसमें 10 लेयर की संरचना के मुताबिक शर्त जोड़ी गई है। जो पानी को ठंड में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी रहेगा। वॉटर बॉटल बच्चों के लिए खोलने के लिए आसान होनी चाहिए।

बॉक्स 

ऐसा होगा लंच बॉक्स

जो लंच बॉक्स बच्चों को दिए जाएंगे । उसे खोलने में आसानी होना तय किया गया हे। जिसमें खासतौर कर नों टॉक्सिक  चीजों का विशेष तौर पर ख्याल रखने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button
Close