EXCLUSIVE: स्कूलों में हर शनिवार को करवाई जाएंगी अन्तरगृह प्रतियोगिताएँ
अन्य स्कूल के बच्चों को किया जाएगा आमंत्रित, निर्देश जारी
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए है कि विद्यालयों में प्रत्येक विद्यार्थी को खेलने के लिए प्रेरित किया जाए ।इसमें उनकी रुचि और रुझान को ध्यान में रखा जाये ताकि प्रत्येक बच्चा खेलों की ओर आकर्षित हों। प्रत्येक शनिवार को

अन्तरगृह प्रतियोगिताएँ कराई जाएँ साथ ही उन्हें दूसरे विद्यालयों में भी भेजा जाये। इसी क्रम में दूसरे विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपने
विद्यालय में आमंत्रित किया जाये। इस कार्य हेतु युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा मुख्यालयों पर जो भी कोच नियुक्त किए है उनकी सेवाएँ भी ली जा सकती है।बच्चों को प्रार्थना सभा में प्रतिदिन योग शिक्षा, व्यायाम, उपासना एवं शारीरिक रूप से चुस्त रखने के लिए अन्य गतिविधियां भी करवाई जा सकती हैं। उन्हें शतरंज, केरमबोर्ड, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, बालीबॉल, बास्केट बाल, कबड्डी, खो खो आदि खेलों के लिए प्रेरित किया जाएँ।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अपने विद्यालय के मैदान को दरुस्त व सभी खेल अनुभागों को पहले से ही चिन्हित करके रखें ताकि खेल के पीरियड में बच्चों का समय खराब न हों और वे अपने चिन्हित खेल के मैदान के अनुभागों को में जा कर अपनी
रूचिनुसार खेल खेल सकें। सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा “खेल से स्वास्थ्य योजना के तहत जो खेल उपकरण आवंटित किए गए हैं
उन्हें भी खेल मैदान में रखें ताकि बच्चों को खेल के उपकरण अविलंब उपलब्ध हो सकें।आज के समय में खेलों और खेल के मैदानो में सुधार लाने की अत्यंत आवश्यकता है। बच्चों में खेलों के प्रति छुपी
प्रतिभा को उभार कर उन्हें आजीविका के साथ जोड़ा जा सकता है। बच्चों को खेल छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करें। सभी खेल छात्रावासों की सूची संलग्न है। बच्चों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करें ताकि मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास हो सकें ताकि उन्हें नशे की लत से भी बचाया जा सकें।


