एक तरफ जहां हर व्यक्ति की थाली में कहीं न कहीं से जहर युक्त खाना जा रहा है लेकिन इसी बीच सोलन , कंडाघाट के रहने वाले रोहित कौशिक प्राकृतिक खेती करके इस डर को कम करने में लगे है की खेती के लिए प्राकृतिक खेती बेहतर है।
सोलन में सनराइज फूड कॉर्नर होटल के मालिक रोहित कौशिक प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
असर न्यूज ने इस बाबत रोहित कौशिक से बातचीत की। उनका कहना है की हमारे स्वास्थ्य को बिगाड़ने में खान पान का अहम किरदार होता है। लेकिन इसमें यदि प्राकृतिक खेती का इस्तेमाल किया जाता है तो हमारे स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
बॉक्स
गो मूत्र से बनाई कीटनाशक
गो मूत्र से कीटनाशक बनाई गई है। उनके विभिन्न स्तर पर किए गए प्रयोगों में काफी सफल भी रहे हैं। जिसमें कई फल सब्जियों को उगाया गया है।
बॉक्स
ड्रोन से किया जा रहा स्प्रे
प्राकृतिक खेती के एक अन्य भाग में एक नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है।
जिसमें ड्रोन से गो मूत्र से बनी कीटनाशक का प्रयोग किया गया है। जिसका छिड़काव खेतों में किया गया है