विशेष
असर विशेष: भाई ही नहीं बहनों की कलई पर भी सजेगी राखियां
बाजार में भाइयों के साथ साथ बहनो के लिए भी आई राखियां.....
भाई बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन पर हर जगह पर दुकानें सजी हुई है। रंग बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बाजार में बहनों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। परंतु इस साल भाइयों के साथ साथ दुकानों पर बहनो के लिए भी राखियां आयी हैं।

जिन बहनो के भाई नहीं है। वे सभी बहने आपस में ही रखी बाँध कर इस त्योहार को मनाएंगी। लोगों का कहना है कि बेटा बेटी सभी एक समान हैं। उनका कहना है कि ये त्योहार प्रेम और विश्वास का त्योहार होता है न कि भेदभाव का।
दुकानदारों का कहना है कि इस साल बहनो के लिए भी बहूत राखियां बिक रही हैं। इनका कहना है कि बहनों और भाइयों के प्रेम के प्रतीक इस पर्व में कोई कमी न रहे, इसके लिए बाजार पूरी तरह तैयार है।
असर टीम से भारती…..



