
आईजीएमसी ने एक बार फिर से एक लावारिस मरीज को जीवनदान दिया है।आईजीएमसी में मरीज़ पंद्रह अक्तूबर को बेहोशी की हालत में लाया था॥इनके साथ परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था।इनके इलाज की पूर्ण ज़िम्मेवारी अस्पताल प्रशासन ने उठायी और इलाज का सारा खर्च प्रदेश सरकार की सम्मान योजना के तहत किया गया है ।
देखें मरीज ने क्या कहा…..


