कृषि प्रसार अधिकारी संघ हिमाचल प्रदेश ने आपदा राहत कोष मे दी एक लाख रुपये की सहयोग राशि

कृषि प्रसार अधिकारी संघ हिमाचल प्रदेश ने डॉ मनु नाग की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह जी से भेंट की व एक लाख रुपये की सहयोग राशि आपदा राहत कोष मे दी। संघ ने कहा कि कृषि प्रसार अधिकारी रोज किसानो से संपर्क करते हैं व किसान परिवारों के साथ उनका रिश्ता घर जैसा ही है। वो इस आपदा मे प्रदेश वासियों का दर्द समझ सकते हैं । संघ ने कहा कि हिमाचल वासियों के साथ कृषि प्रसार अधिकारी किसी भी आपदा मे हमेशा साथ हैं । संघ सबसे आपदा राहत कोष मे कुछ न कुछ सहयोग देने का आग्रह कर्ता है। इस अवसर पर कृषि प्रसार अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र राणा जी एनजीओ Federation शिमला के अध्यक्ष श्री भरत शर्मा व महासचिव श्री नारायण हिमराल विशेष रूप से उपस्थित रहे । भरत शर्मा ने कहा की इस इस विपदा की घड़ी में पूरे प्रदेश के कर्मचारी सरकार के साथ खड़े हैं l



