स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमियों को देखकर प्रसन्नता


साइटेक्स 2022-शिमला इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो का समापन समारोह आज मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड डॉ. सुधांशु के.के मिश्रा द्वारा किया गया। समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक नाबार्ड डॉ. बी.आर. प्रेमी, सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड, श्रीमती ठाकुर मणि नेगी, सहायक महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक श्रीमती मीनू, अध्यक्ष पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री नरेंद्र भारद्वाज और रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अनिल कुमार सौंखला उपस्थित रहे।
मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने कहा मैं पीएचडी चैंबर और ट्रेड एक्सपो से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश राज्य में पिछले तीन दशकों से काम कर रहा है। उन्होंने प्रदर्शकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्हें ट्रेड एक्सपो पसंद आया और उन्होंने इसकी सफलता की कामना की। हमें समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए, इससे हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों को मदद मिलेगी। अध्यक्ष पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री नरेंद्र भारद्वाज ने कहा की हमें समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए, इससे हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों को मदद मिलेगी। में एक बार फिर आप सभी को इस आयोजन के लिए बधाई और मेरी शुभकामनाएं।



