कोविड-19 कर्मचारियों की एक्सटेंशन की अधिसूचना नहीं हो पाई है।जिससे हिमाचल के सैंकड़ों कोविड वॉरियर्स की सेवाएं अधर में लटक गई है। कॉविड वरियर्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आदेश दिए थे कि उनकी एक्सटेंशन 1 जुलाई से 30 सितंबर तक की गई है परंतु अभी तक लिखित रूप में कोई भी नोटिफिकेशन ना मिलने के कारण बहुत से हॉस्पिटल में कर्मचारी सेवाओं से वंचित है इसलिए संबंधित कर्मचारी सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह नोटिफिकेशन हो जाए।
कई बार प्रदेश सरकार से आग्रह कर दिया गया है लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हो गई है अब ऐसे में कर्मचारी वर्ग भी असमंजस में है कि किस तरह अस्पताल आया और मरीजों की सेवाओं के लिए तत्परता से आगे बढ़े।
गौर हो कि संबंधित कर्मचारियों ने उस समय हिमाचल में मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल की थी जब कोई भी व्यक्ति यानी कि मरीज का रिश्तेदार भी उसकी देखभाल करने से डरता था ।
अब कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे समय में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है जब अब प्रदेश की स्थिति बेहतर है लेकिन उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि उनकी एक्सटेंशन की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी की जाय




