शिक्षा

बड़ा सवाल : भाषा अध्यापक के बैच वाइस का रिजल्ट निकालने के आदेश अभी तक क्यों नहीं?

 

 

पूरे प्रदेश के जिला के Dy. Director Elementry को भाषा अध्यापक के बैच वाइस का रिजल्ट निकलने के आदेश जारी नहीं कर रहे, जो कि पिछले 8 महीने से पेंडिंग है , जोकि  टीचर्स के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। …

शिक्षकों ने उठाए ये सवाल…

 

1. जब हर जिले में आज तक भाषा अध्यापक batch wise की कॉउंसिललिंग अलग अलग समय में होती आई है , तो उनका रिजल्ट अलग अलग टाइम पर क्यों नही निकाला जाता है ,ऐसा पहली बार हो रहा है जिस जिले में कॉउंसिललिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उनका रिजल्ट जिले के Dy. Director Elementry के द्वारा अभी तक नहीं निकाला गया ।

 

2. उदाहरण के तौर पर जब चम्बा जिला में 6 ओर 7 अक्टूबर 2020 को भाषा अध्यापक batch wise की कॉउंसिललिंग कारवाई गई थी तो 8 महीने से यह रिजल्ट क्यों नहीं निकाला गया है ।

 

3. कुल्लू जिले में इसका रिजल्ट कैसे निकाल दिया गया ?

 

4. भाषा अध्यापक बैच वाइज का कोई भी कोर्ट केस या कोर्ट के आदेश नहीं है , जिसमें कोर्ट द्वारा भाषा अध्यापकों के batch wise की कॉउंसिललिंग ओर रिजल्ट निकलने के ऊपर रोक नहीं लगाई गई है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

5. अभी तक भाषा अध्यापक Batch wise का रिजल्ट नही निकाला गया है तो भाषा अध्यापक का कमीशन क्यों करवाया गया । उसका क्या औचित्य है , फिर उस कमीशन के बाद आगे के बैच वाइज कोटे की कॉउंसिललिंग का रिजल्ट कैसे निकलेगा , जबकि पिछला रिजल्ट ही पेंडिंग है ।

 

6. बैच वाइज शास्त्रियों अध्यापक की कॉउंसिललिंग इसी साल फरवरी 2021 को हुई थी , ओर एक रिजल्ट भी जून 2021 में निकल चुका है , जबकि  पूरे प्रदेश में सिर्फ़ भाषा अध्यापक बैच वाइज का ही रिज़ल्ट निकालने ही बाकी बचा है । 

 

शिक्षकों का मानना है कि…

यह तो उन पूरे प्रदेश के सभी प्राथियों के साथ अन्याय है जिन्होंने भाषा अध्यापक batch wise की कॉउंसिललिंग में भाग लिया लिया था । वह सभी जो पार्थी योग्य हैं उनके साथ सरकार अन्याय कर रही है, आज तक इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है , हैरानी की बात है को बाकी कैटेगिरी जैसे TGT ( Art’s , Non Medical , Medical) के batch wise Director Elementary के द्वारा निकाला जा चुके है पर भाषा अध्यापकों का batch wise रिजल्ट पिछले 8 महीने से नहीं निकाला गया है जो कि इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close