शिक्षा

नई पीटीआर तथा इस पर आधारित युक्तिकरण का होगा कड़ा विरोध, सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशक से शिमला में जताएंगे विरोध: विद्यालय प्रवक्ता संघ

सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशक से शिमला में जताएंगे विरोध: विद्यालय प्रवक्ता संघ

 

हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने स्कूल प्रवक्ता पदों की कटौती के निर्देश पर आपत्ति जताई है। संघ के राज्य चेयरमेन  सुरेंद्र पुंडीर जिला प्रधान डॉ आई डी राही, वरिष्ठ उप प्रधान  ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव  दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष श्री लाल सिंह ठाकुर ने साझे बयान में कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा में गुणवता लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अध्यापक, छात्र अनुपात को जहाँ 30:1 की बात कर रही है वहीं पर इसे 100:1 करना शिक्षा की गुणवता के लिए आत्मघाती कदम होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से 19 जून को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता पदों का विषयवार और कक्षा अनुसार
युक्तिकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी विद्यालय में 11वीं व 12वीं कक्षा में किसी विषय के विद्यालय में 100 छात्र हैं तो एक ही प्रवक्ता होगा।राज्य के अधिकांश विद्यालयों में न तो इतने बड़े कक्षा कक्ष उपलब्ध हैं और न ही एक कालांश में 100 छात्रों को पढ़ाना,उनका व्यक्तिगत निरीक्षण और मार्गदर्शन करना सम्भव है। आधा समय तो विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में लग जाता है। जहाँ हिमाचल प्रदेश वर्तमान सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कई कड़े फैसले ले रही है वहीं पर इस तरह के फैसले से स्कूल प्रवक्ता संघ हैरान है।जहां नई शिक्षा नीति शिक्षक शिष्य अनुपात को कम करके 1:30 तथा दूरगामी क्षेत्रों में 1: 25 का प्रावधन करती हैं वहीं हिमाचल में 1:60 से बढ़ा कर 1:100 करना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अंग्रेजी जैसे अनिवार्य विषय तथा कला संकाय में विद्यार्थियों की सबसे अधिक संख्या हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में विज्ञान विषय में भी संख्या अधिकतम होती हैं क्या इन विषयों में एक शिक्षक 100 विद्यार्थियों के साथ न्याय कर पाएगा । परिणाम स्वरूप सरकारी विद्यालयों में नामांकन कम होगा ।
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के पदाधिकारी सोमवार को राज्य पदाधिकारियों के साथ मिल कर स्कूल शिक्षा निदेशालय में अपना विरोध जताएगा और शिक्षा निदेशक से मिल कर इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की माँग करेँगा।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close