छुट्टियों के शेड्यूल में कोई छेड़छाड़ ना करें विभाग* – संघ

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष नरेश महाजन,कैलाश ठाकुर महामंत्री नरोतम वर्मा,श्याम लाल हांडा वित सचिव परस राम,देव राज,बिलासपुर प्रधान यशवीर रनौत,हमीरपुर संजीव ठाकुर,चंबा संजय ठाकुर,कांगडा नरेश धीमान,कुल्लू के संदीप मित्तल,मंडी अश्वनी गुलेरिया,शिमला महावीर कैंथला सोलन कश्मीरी ठाकुर,सिरमौर राजीव ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाली पाठशालाओं में इस समय पर छुट्टियों के शेड्यूल में कोई फेरबदल ना किया जाए ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां 22 जून से ही प्रारंभ होनी चाहिए, हम सरकार और विभाग का आदर करते हैं इसलिए अपने एवं अध्यापकों की राय को भी पहुंचाना हमारा धर्म व कर्तव्य है हालांकि यह सरकार का अधिकार क्षेत्र है संघ मात्र अध्यापक व अभिभावक हित को देखकर सरकार व विभाग को सिर्फ सलाह दे रहा है क्योंकि सभी वार्षिक कार्यक्रम सत्र के वर्ष में ही निर्धारित किए जाते हैं और कोई भी ऐसा निर्णय सत्र के मध्य में नहीं लिया जाना चाहिए ,सभी ने कहा है कि अध्यापकों व अभिभावकों ने पूर्व में निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक अपने आगामी कार्यक्रम बनाए होते हैं इसलिए जल्दबाजी में कोई ऐसा निर्णय न लिया जाए ताकि उनके कार्यक्रमों में बाधा पड़े व मानसिक संतुष्टि भी प्रभावित हो ,संघ का पूर्ण विश्वास है कि सरकार व विभाग इस और जरूर ध्यान देगा और छुट्टियों का शेड्यूल यथावत रखेगा।


