
प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों ने रोहड़ू रामपुर सहित कोविड टीकाकरण मे लगी है । वेतन भी नहीं मिल पाया है। कंप्यूटर शिक्षक संघ ने साफ किया है कि
अब जहां बिन वेतन इन शिक्षकों को ये ड्यूटी करने को मजबूर किया गया है वही मार्च का वेतन नहीं मिलने से ये शिक्षक पुरे सिस्टम से खासे नाराज है।..और ये ड्यूटी दूर दूर करने को मजबूर है।
..अब ज़ब इस ड्यूटी का विरोध शिक्षकों ने sdm स्तर पर किआ है तो डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट का हवाला दिया जा रहा.. । संघ ने साफ किया है कि
जिसके बाद अब अपनी चिंता और परिवार के लिए मानसिक अवसाद मे है। क्योंकि आउटसोर्स स्टाफ होने के कारण कोई इन शिक्षकों की जिम्मेदारी नहीं लेगा.
..कल प्रदेश का शिक्षक प्रतिनिधि मण्डंल शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर से मिला है। संघ का कहना है कि.. ये जिमेवारी कोई भी लेने को तैयार नहीं की यदि शिक्षकों को कुछ होता है तो परिवार का क्या होगा अब इन जगहों पर भी covid cases बढ़ रहे है..।
वही प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने कहां है कि इस पर प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।




