शिक्षा
जानें: ग्यारहवीं कक्षा के मॉक टेस्ट के संबंध में
ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की फ्री कोचिंग के लिए 9th जून को फाइनल सिलेक्शन टेस्ट कराया जायेगा। इसी के संबंध में पहले *मॉक टेस्ट* कराया जा रहा है जिससे बच्चों को आगामी 9th जून को होने वाले टेस्ट में कोई भी समस्या ना हो। मॉक टेस्ट का लिंक दो दिन तक ओपन रहेगा। ये दिनांक 6th जून को सुबह 9 बजे ओपन होगा और 7th जून को रात्रि 10 बजे तक ओपन रहेगा जिसे बच्चे स्कूल या घर से कर सकते हैं।
बॉक्स
ये है टेस्ट का लिंक
*मॉक टेस्ट लिंक: https://lnk.avantifellows.org/6mJb*
*नोट:* *9th जून का फाइनल टेस्ट स्कूल में ही होगा सभी स्टूडेंट्स अपने फोन लेकर स्कूल आएं। और टेस्ट की टाइमिंग सुबह 10 से 1 बजे तक होगी।



