शिक्षा

इण्टर जिला ट्रांसफर हुए जेबीटी, सीएंडवी अध्यपको को 3 वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी वह नियमित ही नही

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने इण्टर जिला ट्रांसफर हुए जेबीटी, सीएंडवी अध्यपको को 3 वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद नियमित नही करने के लिए मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन जिला निदेशकों की कार्यप्रणाली का विरोध किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आग्रह पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षामंत्री आदरणीय गोविंद ठाकुर ने जेबीटी ओर सीएंडवी अध्यापको के लिए अंतर जिला ट्रांसफर नीति बना कर 45000 शिक्षको को राहत दी थी। इस नीति के तरह ट्रांसफर हुए शिक्षको को अपनी नियमित करण के लिए धके खाने पड़ रहे हैं। तीन वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी यह लोग नियमित नही हुए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री ने 29 तारीख को एक डेपुटेशन प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर से मिलाया था। 28 तारीख को हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने यह विषय शिक्षामंत्री के ध्यान में लाया था। आज भी इस विषय पर शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर जी से चर्चा की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि कुछ जिलों के उप शिक्षानिदेशक ने बिना कागज पढ़े शिक्षा निदेशक को भेज दिए। जिससे यह मामला उलझता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों ने ट्रांसफर के बाद शिक्षको को नियमित कर दिए। कुछ उप शिक्षा निदेशकों ने यह शिक्षा निदेशक को प्रेषित कर दी। आज हमने शिक्षानिदेशक से आग्रह किया, उंन्होने इसे सचिव शिक्षा को भेज दी। इस प्रक्रिया में कई अध्यापक की नियमितीकरण कागजो में रह गई। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इन अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित मुख्यसचिव से करेगा। यह अधिकारी सरकार द्वारा किये कार्यो को रोकने का काम कर रहे हैं। आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने पुनः शिक्षामंत्री से इस विषय को उठाया। उम्मीद है कल इस मामले को सुलझा दिया जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close