
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2023 को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था वेस्ट टू वंडर इस प्रतियोगिता में शिमला शहर के 19 विद्यालय ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटी कंडी 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इन विद्यार्थियों में साक्षी, काजल और पूजा ठाकुर शामिल थी !स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती निकिता शर्मा ने बताया कि निश्चित रूप से इन प्रतिभागियों ने अपनी कड़ी मेहनत द्वारा इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त कर को गौरवान्वित किया है स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उन शिक्षकों को भी बधाई दी है जिन की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन से इन विद्यार्थियों ने इस स्थान को प्राप्त किया है ! श्रीमती भारती आर्य विनोद ठाकुर और अमित ठाकुर इन छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने में विशेष योगदान दिया है !


