विशेष

EXCLUSIVE: क्या आपने भी देखे हैं बारह हजार किलो के बादाम?

शिमला में रिज पर प्रदर्शनी के लिए अफगानिस्तान से आए हैं बदाम

No Slide Found In Slider.

 

क्या आपने भी 12000 किलो के बदाम देखे हैं? शिमला के रिज मैदान पर लगी प्रदर्शनी में अफगानिस्तान से लाए गए बादाम बिक्री के लिए रखे गए हैं। हालांकि महंगा होने के कारण इसे कोई खरीद नहीं पा रहा है लेकिन बिक्रीकर्ता क्यामुद्दीन यह बताते हैं, ये 12000 किलो के बदाम है।

No Slide Found In Slider.

जो अफगानिस्तान के दूरदराज के एक क्षेत्र में पैदा होते हैं ।लेकिन महंगा होने के कारण ये बादाम सभी लोग यह देखना तो चाहते हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या है। जो इतना महंगा है ।

 क्यामुद्दीन ने असर न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि यह खास तरह का बदाम होता है और सिर्फ अफगानिस्तान के एक क्षेत्र में पाया जाता है। शिमला के रिज मैदान पर लगी प्रदर्शनी में आजकल अफगानिस्तान का यह 12000 किलो का बदाम काफी चर्चा में है।

No Slide Found In Slider.

बॉक्स

आखिर क्यों महंगा है यह बादाम

आखिरी ये बादाम क्यों महंगा है। इसे लेकर बिक्री कर्ता क्यामुदीन ने बताया है की यह बदाम इसलिए भी महंगा है क्योंकि यहां मात्र अफगानिस्तान के क्षेत्र में पाया जाता है लेकिन इसकी खास बात यह है कि इस बदाम में प्रति बादाम का तेल 96 फ़ीसदी रहता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक है। जो अन्य 

बादाम से काफी बेहतर है।

 

 

बॉक्स

क्या बोल रहे पर्यटक

शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि शिमला में लगी इस प्रदर्शनी में काफी अच्छी चीजें लगी है एक छत के नीचे देश भर की सारी चीजों के रंग को दिखा देती है लेकिन इसमें अफगानिस्तान का यह बादाम देखने में बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन ये काफी महंगा है।

 

बॉक्स

ये भी दिख रहा है प्रदर्शनी में

प्रदर्शनी में अंजीर, जामुन खूब बिक रही है ।इसके अलावा अफगानिस्तान का ही बादाम  लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close