शेमरोक रोजर्स स्कूल में मनाया खेल उत्सव

आज दिनांक 4-6-2023 को शेमरोक रोजर्स स्कूल ने अपना वार्षिक खेल उत्सव मनाया शिमला राजधानी के कची घाटी के समीप पत्रकार विहार रौमराम रोजर्स स्कूल ने अपना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दिवस मनाया स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुवनी ने कहा कि यह दिन दैनिक जीवन में खेलों के महत्व को बढ़ावा देता है ।

खेल का सिर्फ देश दुनिया में नाम शोहरत दिलाता है बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में भी मदद करता है इससे आपकी पूरी बॉडी एकतित्व रहती है ब्लड सरकुलेशन बेहतर तरीके से होता है
हमें प्रतिदिन एक घंटा कोई भी खेल खेलने से सेहत को फायदा होता है स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया इसमें मुख्य रूप से फुट स्टेप्स खेल में पहले स्थान में भविष्य दूसरे स्थान में आराध्या तीसरे स्थान में धनविका रही लेमन रेस खेल में पहले स्थान में भारती चौहान दूसरे स्थान में वंश गोयल तीसरे स्थान में तीनों आदित्य रहे सिक्का बिंदी खेल में पहले स्थान में समांथा दूसरे स्थान में अमायरा तीसरे स्थान में हर्षीन रहे । टाई लगे खेल में पहले स्थान में अविशया दूसरे स्थान में वंशिका तीसरे स्थान में विमान रहे। गुब्बारा खेल में पहले स्थान में दृषा दूसरे स्थान में कृष्षाश तीसरे स्थान में अलीशा रही।




