EXCLUSIVE : कंप्यूटर शिक्षकों के ईपीएफ में घपला
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हुई शिकायत, कंप्यूटर शिक्षक संघ ने की प्रदेश मुख्यमंत्री से जांच की मांग

कंप्यूटर शिक्षकों के ईपीएफ में घपले होने की शिकायत सामने आई है। जिसमें एक शिक्षक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और ई समाधान में अपनी शिकायत दर्ज की है। शिकायतकर्ता मुकेश का कहना है कि
प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे किस कदर कम्प्यूटर शिक्षकों का शोषण हो रहा है उसका एक ताज़ा मामला सामने आया है इसमें शिक्षकों से epf काटा तो गया है पर उसे epfo मे जमा नहीं कराया गया है ।हैरानी इस बात कि है कि इस बारे epfo shimla मे 3sal पहले शिकायत कि गई थी ।आरोप है कि आखिरी पेशी मे संबंधित कंपनी के पदाधिकारी के न आने के बावजूद भी क्लीन चिट दी गई जबकि अब स्टेटमेंट निकलने पर चंडीगड मे जमा पैसे मे गड़बड़ी सामने आई है। इस बाबत कंप्यूटर शिक्षक संघ ने
संघ ने सरकार से संबंधित कंपनी को को आदेश देकर पूरे पैसे कि अदायगी करने कि मांग की है कई महीनो का पैसा संबंधित कंपनी ने ने epfo मे जमा नहीं कराया है । शिकायतकर्ता मुकेश का कहना है किअब rti और cm helpline से सारे मामले का खुलासा होगा मुकेश ने प्रदेश सरकार से इस मामले की जांच करने का भी आग्रह किया है।मुकेश का कहना है कि इस मामले में प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
फिलहाल प्रदेश सरकार जब इस मामले की जांच करेगी तो सच सामने आ जाएगा बहरहाल अभी प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में यह शिकायत दर्ज हुई है और आगामी कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है। इस बारे में प्रेस सचिव का कहना है कि इस बारे में जांच हो।




