विशेष

असर विशेष: हिमाचल ट्रैफिक पुलिस डिजिटल मोड में जुर्माना लेगी

एटीएम कार्ड स्वाइप एवं क्यूआर कोड सुविधा युक्त पीओएस मशीनों से लैस

 

ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़े गए? बहुत बुरा हुआ, क्योंकि आप “पर्याप्त कैश नहीं ले जाने” के बहाने भी पेनाल्टी से बच नहीं पाएंगे! अब, हिमाचल पुलिस ने एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की है, जिससे नागरिक डिजिटल रूप से जुर्माना अदा कर सकेंगे। ये पीओएस मशीन क्यूआर कोड और एटीएम कार्ड स्वाइप की सुविधा से युक्त है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों के जरिए भुगतान की वसूली शुरू कर दी है। श्री नरवीर सिंह राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीटीआर शिमला ने बताया कि ” हिमाचल प्रदेश पुलिस एवं एसबीआई द्वारा एक एमओयू किया गया है जिसके अनुसार एसबीआई हिमाचल पुलिस को 1000 पीओएस मशीन प्रदान करेगी पहले चरण में हिमाचल प्रदेश पुलिस को 349 पीओएस मशीन आवंटित कर दी है इस प्रणाली से और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए है। इसके अलावा, यह नागरिकों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी जुर्माने का भुगतान आसान बना देगा। 

हिमाचल के सभी जिलों में यातायात पुलिस को 349 पीओएस मशीनें आवंटित की गई हैं। धीरे-धीरे हम सभी चालान बुक हटा देंगे और चालान बनाने के लिए पीओएस मशीनों का उपयोग करेंगे और रसीदें भी देंगे। डिजिटलीकरण से हमें ऐसे सभी जुर्माने का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी ।”

 

ट्रैफिक पुलिस को पीओएस मशीनों का उपयोग करने और जल्दी चालान काटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close