EXCLUSIVE: सुखद: बंद “डे केयर सेंटर ” खोलेगा स्टेट वेलफेयर डिपार्टमेंट
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को गया प्रस्ताव, असर न्यूज़ ने उठाया था मामला
हिमाचल में बुजुर्गों के लिए एक सुखद खबर है।हिमाचल में बंद डे केयर सेंटर को खोलने की एक बड़ी उम्मीद जगी है। जानकारी मिली है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है ,जिसमें यह उम्मीद जताई जा रही है कि यदि ये प्रस्ताव पास हुआ तो राज्य में बंद पड़े केंद्रों को खोलने के रास्ते साफ हो जाएंगे । यानी कि बंद डे केयर सेंटरखोलने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बजट मुहैया करवाएगा।
गौर हो कि हिमाचल में बुजुर्गों की देखभाल के लिए खोले गए डे केयर सेंटर की ग्रांट पर रोक लग गई है। जानकारी के मुताबिक बीते अगस्त से नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से कोई भी राशि बुजुर्गों की देखभाल के लिए खोलेंगे डे केयर सेंटर के लिए नहीं आई है। जानकारी है कि हेल्प एज इंडिया की ओर से हिमाचल में लगभग 5 डे केयर सेंटर सक्रिय है लेकिन हैरानी है कि बुजुर्गों के लिए खोले गए अहम केंद्रों की ग्रांट को ही बंद कर दिया है। लेकिन अब प्रस्ताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास जाने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि अब डे केयर सेंटर खुल जाएंगे और उसी तरह सक्रिय होंगे जैसे पहले बुजुर्गों को सहायता संबंधित केंद्रों में मिलती थी।
उल्लेखनीय है कि असर न्यूज़ ने यह मामला गंभीरता से उठाया था जिस पर आगामी कार्रवाई में तेजी लाई गई है।
गौर हो की हेल्प इंडिया के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम में चलाए जाते हैं जिसमें हिमाचल में भी कई कार्यक्रम में सक्रिय रहे हैं लेकिन हैरानी है कि एनएचएम की ओर से डे केयर सेंटर की ग्रांट को ही एनएचएम ने बंद कर दिया अब बुजुर्गों को इसे लेकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है एक तरफ जहां एक केंद्र ऐसा था जिसमें बुजुर्ग आपस में मिलजुल कर भी अपने समय व्यतीत कर रहे थे लेकिन अब सेंटर सक्रिय नहीं होने से बुजुर्ग भी इन केंद्रों में नहीं आ रहे है।
बॉक्स
क्या होते है डे केयर सेंटर
बुजुर्गों की देखभाल के लिए डे केयर सेंटर खोले गए थे। इसमें एक फिजियोथैरेपिस्ट रहता था और बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए कुछ साधन भी डेकेयर सेंटर में रखे जाते थे स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं इन डे केयर सेंटर में बुजुर्गों को मिलती थी।
बॉक्स
क्या कह रहे हेल्प एज इंडिया के डायरेक्टर
हेल्प एज इंडिया के डायरेक्टर डॉ राजेश का कहना है कि डे केयर सेंटर खोलने का प्रस्ताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास है। संबंधित अधिकारियों से प्रस्ताव के बारे में बातचीत हुई है और उम्मीद है कि यह प्रस्ताव पास होगा और हिमाचल में बंद पड़े डे केयर सेंटर पहले की तरह सक्रिय हो पाएंगे।


