
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हुईं। बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सारे मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन आश्वासन दिया कि भविष्य में जो भी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्तियां होंगी एनपीए को यथावत रखा जाएगा उन्होंने बताया कि उन्होंने एनपीए को बंद नहीं किया है कुछ समय के लिए रोका है । और जैसे ही नई नियुक्तियां होगी उस समय हमें बुलाकर इस पर विचार किया जाएगा तथा इसे पुनह लागू किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय जी ने आश्वासन दिया कि जो भी चार नोटिफिकेशंस हाल में निकाली गई थी उनको भी संशोधित करके दोबारा से चिकित्सक वर्ग के लोगों को शामिल करके दोबारा से री नोटिफाई किया जाएगा। इसके अलावा जो भी हमारी काफी समय से लंबित मांगें चल रही है उन्होंने उस पर भी जल्दी से एक्शन के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। जो वेतन विसंगतियां कॉन्ट्रैक्ट ऐमोर को लेकर काफी टाइम से चर्चा में है जैसे कि 150% ग्रेड पे का जो कॉन्ट्रैक्ट एंप्लाइज को मिला था और जो इन से वंचित रह गए थे उनको शीघ्र ही इसका लाभ दिया जाएगा। मेडी पर्सन एक्ट में भी संशोधित करके अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके पश्चात संयुक्त संघर्ष समिति ने यह फैसला किया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हम इस एजुकेशन को स्थगित करते हैं और आने वाले समय में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों को धरातल पर आने के बाद ही अगला कोई निर्णय लेंगे।



