HPU का अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन संस्थान (इक्डोल) फिर सवालों के घेरे में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश वि वि इकाई अध्यक्ष करन भटनागर ने हिमाचल प्रदेश वि वि के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन संस्थान ‘इक्डोल’ को सवालों के घेरे में खड़े करते हुए कहा है कि इक्डोल को हिमाचल प्रदेश वि वि ने पैसा कमाने का ज़रिया बना लिया है| हज़ारों-लाखों की तादाद में विद्यार्थी इक्डोल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हैं जिनसे करोड़ों रुपए की फीस हिमाचल प्रदेश वि वि वसूल करता है |
परंतु चाहे बात करें अभी हाल ही में संपन्न हुई UG की परीक्षाओं की तो साल भर पहले हिमाचल प्रदेश वि वि ने तमाम छात्रों से फीस तो वसूल कर ली परंतु उन्हें समय से पढाई का सामान उपलब्ध नहीं करवाया| परीक्षाओं से पांच दिन पहले छात्रों को ये मेसेज इक्डोल द्वारा दिया गया कि वे अपनी असाइनमेंट पांच दिनों के अंदर जमा करवा दें साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए पुस्तकें भी पांच दिन पहले उपलब्ध करवाई गयी| ऐसे में साल भर का सिलेबस छात्र पांच दिन में पूरा कैसे करते जिसकी वजह से बहुत से छात्र परीक्षा नहीं दे पाए|
अभी बात करें PG कोर्स की तो उनके भी हाल ऐसे ही हैं अभी PCP तो इक्डोल ने शुरू कर दी है पर छात्रों को इक्डोल द्वारा पढ़ने के लिए पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाई गयी हैं जिनका शुल्क छात्रों से एडमिशन के समय से ले लिया जाता है| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश वि वि इकाई इसका विरोध करती है, इकाई अध्यक्ष करन भटनागर ने बताया कि इक्डोल की इस कार्यप्रणाली से हिमाचल प्रदेश के हज़ारों छात्र जो दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से अपनी पढाई पूरी करना चाहते हैं उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्हें लूट के पैसा कमाने का काम इक्डोल कर रहा है |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश वि वि इकाई हिमाचल प्रदेश वि वि प्रशासन को ये चेतावनी भी देती है कि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश वि वि के इक्डोल सेंटर की कार्यप्रणाली को जल्द ठीक किया जाए व जिन PG विषयों की परीक्षाएं अगले माह होनी हैं उन्हें पांच दिन के भीतर पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएं| अगर इक्डोल सेंटर ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार न किया तो आने वाले समय में वि वि इकाई के द्वारा उग्र आंदोलन वि वि प्रशासन के खिलाफ किया जायेगा व इक्डोल के डायरेक्टर को हिमाचल प्रदेश वि वि परिसर में घुसने नहीं दिया जायेगा




