EXCLUSIVE: अनाधिकृत वोल्वो बसों के चलाए जाने पर हिमाचल की पहली महिला ट्रक ड्राइवर ने की भूख हड़ताल
आज दिनांक 16.05.2023 से पूनम नेगी निवासी किन्नौर के द्वारा शोघी बैरियर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई। यह हड़ताल पिछले लंबे समय से उठाई जा रही अनाधिकृत वोल्वो बसों के चलाए जाने व निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाए जाने के विरोध में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वोल्वो बसें हिमाचल प्रदेश में चल रही हैं। समय समय पर इनमें से कई बसों के चालान भी हुए हैं व कई बसों को ब्लैकलिस्ट भी किया जा चुका है। परन्तु इस सब के बावजूद ये बसें अभी तक धडल्ले से चल रही हैं और इस बात को बार सरकार के ध्यान में लाने के बावजूद सरकार के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही इन बसों पर नहीं की गई है। इन बसों के चलने से सरकार को टैक्स भर रहे टैक्सी चालकों व एचआरटीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं ये वोल्वो बसें गैरकानूनी तरीके से मुनाफा कमाने में लगी हुई हैं। ये सीधे तौर पर सरकार के सभी नियमों को मानने वाले व समय समय पर टैक्स भरने वाले टैक्सी चालकों व प्रदेश की आम जनता के साथ खिलवाड़ है।
पिछले काफी समय से बार-बार सरकार के समक्ष इन बसों पर कार्यवाही की मांग करने के बावजूद जब सरकार के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं को गई तो मजबूरन यह भूख हड़ताल का कदम उठाया गया है। वहीं यदि सरकार अभी इस मुद्दे पर कोई बातचीत या उचित कार्यवाही नहीं को जाती है तो 18 मई से राज्य सचिवालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इसकी पूर्णतया जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।

