ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: फेसबुक पर हुआ प्यार,नेपाल से शिमला भाग आई नाबालिक

आज पिता के सपुर्द की नाबालिक, हुई काउंसलिंग

No Slide Found In Slider.

 

फेसबुक पर प्यार हुआ और नाबालिक  नेपाल से शिमला भाग आई। ऐसा ही एक मामला शिमला चाइल्ड लाइन के पास सामने आया जिस बच्ची को अब उसके पिता के सपुर्द कर दिया गया है। गौर हो कि नेपाल की रहने वाली एक लड़की को नेपाल के ही रहने वाले एक लड़की के साथ फेसबुक पर प्यार हुआ लेकिन लड़की नाबालिक होने के बावजूद बालिक लड़का उसे नेपाल से भगाकर शिमला ले आया।

No Slide Found In Slider.

जानकारी के मुताबिक जब नेपाल में लड़की के पिता को जब मालूम पड़ा कि उसकी बेटी को एक लड़के के द्वारा भगाया गया है तो उसने नेपाल में f.i.r. कर दी। जिसके बाद पुलिस के तहत पूछताछ हुई और लड़की शिमला में मिली।

उल्लेखनीय है कि मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चाइल्ड लाइन , सीडब्ल्यूसी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बच्ची का रेस्क्यू किया । बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद की टीम ने भी इसमें सहयोग किया है

और आज नेपाल से आए उसके पिता को उसके सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान बच्ची की काउंसलिंग भी की गई है जिसमें बच्ची को बालिग और नाबालिग के कानून के बारे में भी समझाया गया है। बताया जा रहा है कि नेपाल के रहने वाले लड़के ने फेसबुक पर लड़की से प्यार करके शादी के बारे में कहा। जिसके बाद उसे वह  भगा कर शिमला ले आया।

No Slide Found In Slider.

 

बॉक्स

इस तरह हुआ रेस्क्यू, सीडब्ल्यूसी का जताया आभार

नेपाल की नाबालिक लड़की को ढूंढने के लिए सीडब्ल्यूसी शिमला अमिता मैडम ने खूब जद्दोजहद की। जिसमें सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद की टीम ने इस केस को उनके साथ डिस्कस किया जिसके बाद कुमारसेन एसएचओ के साथ इस केस को डिस्कस करके इसमें रेस्क्यू की बारीकियों को मजबूत किया गया। जिसके बाद नेपाल पुलिस सहित नेपाल की एक एनजीओ ने सीडब्ल्यूसी शिमला को धन्यवाद दिया है।

हालांकि सामने यह भी आ रहा है कि जब लड़की को  भगाया गया तो बाद में लड़की चाहती थी कि वह वापस अब नेपाल अपने पिता के पास चले जाए जिससे दौरान उसने शिमला की कुछ फोटोग्राफ नेपाल अपने पिता को भेजी थी जिसके बाद f.i.r. के बाद केस को मजबूती मिली और कुमारसेंन के क्षेत्र को वहां के पत्रों के माध्यम से तलाशा गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन, विश्व हिंदू परिषद और सीडब्ल्यूसी ,चाइल्ड लाइन ने काम किया और नाबालिग बेटी को उसके पिता के हवाले करने में सफलता प्राप्त की।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close