विविध

छिपी प्रतिभा को उजागर करना हमारा लक्ष्य

सेंट थॉमस में आयोजित किया जा रहा है आर्ट वर्क शॉप का आयोजन

 

राजधानी (शिमला ) के सेंट थॉमस विधालय में 9/05/2023 को वर्क आर्ट शॉप का आयोजन किया गाय सेंट थॉमस विधालय के प्रधानाचार्य  विधु प्रिया चक्रवती ने बहुत हो आनंद और उलास के साथ बताते हुए इस आर्ट एंड वर्क शॉप के बारे में बताया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी कला को बाहर लाने के किए किया जा रहा है जिसका नाम पेंट एंड ब्रश रखा गया है जिसमें 9th to 12th को सब्जेक एक्सपर्ट mr बद्र द्वारा आर्ट के बारे में बताया जाएगा और 6th to 8th ko रमा कनोजिया जो की एक फ्री लांसर है उनके द्वारा बताया जाएगा ये आयोजन कल भी किया जायेगा जिसमे  पूर्ण और  जमुना इस आर्ट एंड वर्क शॉप का एक अहम हिस्सा बनेंगे जिसमे विद्यालय के नरसी और केजी के छोटे छोटे बच्चे भी भाग लेंगे ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

असर विशेष के साथ

कविता की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close