EXCLUSIVE: आईजीएमसी में लीवर के दो बड़े ऑपरेशन सफल, रचा इतिहास
आईजीएमसी के डॉक्टर्स ने खुद खरीदे लाखों का उपकरण, कर डाले लीवर के दो जटिल ऑपरेशन
आईजीएमसी ने लीवर के दो बड़े जटिल ऑपरेशन करके इतिहास रच दिया है। ये ऑपरेशन इसलिए भी जटिल की श्रेणी में थे क्योंकि इसमें एक महिला के लीवर के सीधे भाग में ट्यूमर था और दूसरी महिला का लीवर काफी बड़ा था। इस ऑपरेशन को लेकर असर न्यूज ने डॉक्टर रशपाल से खास बातचीत की।

First case, chamba – liver tumour (cystadenoma)
Second case -kinnaur,liver haemangioma
एक महिला किन्नौर और दूसरी चम्बा से थी। दोनों की उम्र पच्चास वर्ष से थी। जानकारी के मुताबिक प्रति ऑपरेशन करने में डॉक्टर्स की टीम को कम से कम पांच से सात घंटे लगे।हिमाचल के लिए ये गौरव की बात है की आईजीएमसी में ऐसी दो महिलाओं को जीवनदान दिया गया जिनका ऑपरेशन काफी कठिन था।
बॉक्स
डॉक्टर्स ने खुद खरीदे उपकरण
आईजीएमसी के सर्जन की टीम ने एक उपकरण न्यूरो सर्जरी विभाग से उधार लिया और दूसरा उपकरण खुद डॉक्टर्स की टीम ने खरीदा। हालांकि उपकरण का टेंडर पास हो गया है लेकिन ये उपकरण कब तक अस्पताल आता, ऑपरेशन करने में काफी देर हो जाती । लेकिन डॉक्टर रशपाल और डॉक्टर विपिन ने सर्जरी के लिए इस्तेमाल होने वाले इस उपकरण को खरीदा और दो महिलाओं की लीवर सर्जरी सफल कर दी। दोनों महिलाओं को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बॉक्स
इन डॉक्टर्स ने रचा इतिहास
लीवर सर्जरी करने की टीम में डॉक्टर रशपाल ऑनकोसर्जन, प्रोफेसर पुनीत महाजन शामिल है
पहले केस में
एनेस्थिजिया टीम में डॉ ज्योति पठानिया प्रोफेसर, और दूसरी टीम में डॉक्टर कार्तिक स्याल एसोसिएट प्रोफेसर शामिल थे।



