
सर्व विकलांग कल्याण संघ हिं० प्र० के महासचिव रविन्द्र पाल व वेरोजगार युवायों ने सरकार तथा पशुपालन विभाग के निदेशक से लंबित, पड़े 239 पदों का परिणाम घोषित करने की मांग उठाई है।
बताया जा रहा है कि मामला पत्राचार के माध्यम से सरकार तथा प्रशासन के ध्यान में लाया गया है।
संगठन ने तथा बेरोजगार युवाओं ने इस विषय में सरकार तथा प्रशासन (विभाग) से मांग करी है कि जो कोर्ट में केस चला है वो मात्र एक पद के लिए है। एक पद के पीछे चयनित 238 वेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। अतः 1 ये माँग उठाई गई है कि एक पद का परिणाम रोककर जिस पे सुनवाई होती है। बाकी के 238 पदों का परिणाम घोषित कर उन्हें तुरंत नियुक्ति पत्र प्रदान करें | क्योंकि इस भर्ती को 2 साल हो गये हैं। बेरोजगार युवा परिणाम के न से निकलने से हताश हैं ।



