बड़ी खबर: 100 वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों को CBSE से जोड़ने की स्वीकृति
मुख्यमंत्री के आदेश पर हिमाचल के 200 सरकारी स्कूलों को CBSE से मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू

शिमला, 25 सितंबर 2025:
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के 200 सरकारी स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता (अफिलिएशन) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री के हालिया आदेश के अनुरूप लिया गया है।
शिक्षा विभाग के सचिव ने निर्देश दिए हैं कि पहले चरण में 100 वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों को CBSE से जोड़ने की स्वीकृति दी गई है। यदि किसी स्कूल में CBSE के निर्धारित मानदंड पूरे नहीं होते हैं, तो संबंधित स्कूल को बदलने का प्रावधान रखा गया है।
साथ ही, जहाँ अलग-अलग लड़कों और लड़कियों के स्कूल एक ही स्थान पर स्थित हैं, वहाँ इन स्कूलों को सहशिक्षित स्कूल के रूप में माना जाएगा और इन्हें एक संयुक्त स्कूल के रूप में CBSE से मान्यता दी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने निदेशक, स्कूल शिक्षा को सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।



