प्रवक्ताओं को निलंबित अवधि के पिछले सेवा लाभ शीघ्र प्रदान करें

हि .प्र स्कूल .प्रवक्ता संघ ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात
हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महासचिव संजीव ठाकुर के नेतृत्व मेंप्र उच्च को शिक्षा निदेशक से मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ जिला शिमला इकाई के अध्यक्ष लोकेन्द्र नेगी जिला सोलन के प्रधान चंद्रदेव, तेज सिंह अन्य प्रवक्ता शामिल थे !संघ के महासचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि इस दौरान प्रवक्ता संघ ने शिक्षा महोदय के सामने उन एक सौ से ज्यादा प्रवक्ताओं का मामला उठाया जिन्हे अपनी पिछली सेवाओ का लाभ प्रदान किया जाना है उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में बहुत से अनुबंध प्रवक्ताओं की सेवाओं को समाप्त कर दिया था न्यायालय की निर्णय के पश्चात इनकी सेवाओं को पुनः वर्ष 2001 में बहाल कर दिया था परन्तु इन्हे २०००से 2001 के बिच की निलंभित अवधि के सेवा लाभ प्रदान नहीं किये थे अनुबंध प्रवक्ताओं ने इसे 2001 में न्यायालय में चुनौती दी थी लम्बे संघर्ष के पश्चात वर्ष 2016 में उनके निलम्भित अवधि के सारे लाभ न्यायालय द्वारा प्रदान किये इसी कर्म में आज प्रवक्ता संघ ने सौ से अधिक प्रवक्ताओं की पुरे हिमाचल से सूचि इकठ्ठी कर शिक्षा निदेशक की सौंपी और माँग की की इन प्रवक्ताओं को निलम्भित अवधि के पिछले सेवा लाभ शीघ्र प्रदान किये जाये शिक्षा निदेशक ने सारी माँगो को सुनाने के बाद संघ को ये अश्वस्थ किया कि इन प्रवक्ताओं के पिछले सेवा लाभ के मामले व् ए सी पी के लंभित मामलों को तुरन्त निपटाया जायेगा !संघ के महासचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया संजीव ठाकुर ने बताया कि इस निर्णय से पांच सौ से जयादा प्रवक्ता लाभान्वित होंगे !



