जनजातीय छात्रों के पुराने हॉस्टल की खस्ता है व्यवस्था
जनजातीय छात्रों को दी जाएं प्रयाप्त सुविधाएं: आकाश नेगी

बनाएं जाएं नए हॉस्टल व पुरानों की हो मुरम्मत: अभाविप
—
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए हमेशा से संघर्षरत रहा है। जनजातीय क्षेत्र में छात्रों को अनेकों समस्यों से जूझना पड़ता है जिनके कारण कई छात्रों की पढ़ाई में समस्या आती है तो कई छात्रों की पढ़ाई रुक जाती है।
जनजातीय छात्र कार्य हिमाचल प्रदेश के प्रदेश संयोजक आकाश नेगी ने कहा कि हिमाचल के ऐसे क्षेत्रों के महाविद्यालय जैसे कि पालमपुर, संजौली, सुंदरनगर, धर्मशाला,कोटशेरा आदि जहां जनजातीय छात्रों की संख्या अधिक है वहां जनजातीय छात्रावासों को खोला जाए साथ ही पुराने छात्रावासों की मुरम्मत की जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि जनजातीय हॉस्टलों में वार्डन भी जनजातीय रखा जाए।
जनजातीय क्षेत्र जहां स्कूल व महाविद्यालय हैं वहां परिवहन की अच्छी व्यवस्था की जाए।
जनजातीय क्षेत्रों में पहले ही सुविधायों का आभाव रहता है ऐसे में स्कूलों व महाविद्यालयों में प्रयाप्त अध्यापकों के ना होने से बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है अत: जल्द से जल्द सभी रिक्त पड़े पदों को भरा जाए।
ऐसी ही मांगो को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जनजातीय छात्रों ने आज हिमाचल प्रदेश के जनजातीय विकास मंत्री श्री राम लाल मारकंडे को ज्ञापन भी दिया।
—


