EXCLUSIVE: स्कूलों में जादू के शो पर बवाल..
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने जताया विरोध
जिला सिरमौर के स्कूलों में जादू का शो दिखाने पर बवाल मच गया है।हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने विद्यालयो में जादू दिखाए जाने के लिए दी जा रही जिला प्रशासन की अनुमति एवं विद्यार्थियों से जादू के नाम पर एकत्रित किए जा रहे पैसों का कड़ा विरोध किया है ।प्रवक्ता संघ का कहना है कि आज के युग में जब विद्यालयों में विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा देना अनिवार्य है उस समय में जादू अथवा जादूगरी का प्रदर्शन विद्यार्थियों में भ्रम पैदा करता है।

संघ ने साफ किया है कि अंग्रेज शायद भारत को सपेरो ओर जादूगरों का देश ठीक ही कहते थे आज जहां संपूर्ण विश्व वैज्ञानिक तरक्की उन्नति और तकनीकी बात कर रहा है वही जिला सिरमौर का प्रशासन विद्यालय के विद्यार्थियों को जादू दिखा रहा है जिसके लिए ₹20 प्रति विद्यार्थी राशि ली जा रही है। ऐसे में प्रशासन के लिए आदेश हैरान कर देते हैं कि संबंधित जादूगर को किस तरीके से स्वीकृति प्रदान की गई है? प्रशासन को ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिसमें छात्रों का बौद्धिक विकास हो। और वह शो जिसमे प्रति छात्र से बीस रुपए लिए जा रहे ही।


