फर्जी डिग्री धारको के विरुद्ध तुरंत हो कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने मांग की हें कि न केवल शिक्षा विभाग अपितु अन्य सभी विभागो में भी फर्जी डिग्री से वर्षो से प्रदेश के खजाने, प्रतिभा एवं बेरोजगार युवाओ के रोजगार पर डाका डालने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शीघ्र सेवा से निरस्त करने के साथ- साथ सम्पुर्ण धन की भरपाई की जाये। साथ ही इन फर्जी भर्ती करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई हो जिनकी गेरजिम्मेदाराना कार्यशेली से ये नियुक्तियां हुई।
प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर
व महासचिव डॉ आई डी राही ने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण हिमाचल प्रदेश्वासियों की इमानदारी, प्रतिष्ठा एवं सम्मान पर कुठाराघात हें जिसे सहन नही जिया जा सकता है ।यह दिन रात मेहनत कर बच्चो को अच्छी शिक्षा -दीक्षा देने वाले अभिभावको के साथ भी अन्याय हें । आज जहां आए दिन हिमाचल प्रदेश में लाखो युवा अपने राज्य अथवा अन्य राज्यों से प्रतिष्ठित सरकारी व मान्य निजी विश्व विद्यालयों से लग्न व मेहनत से प्राप्त उपाधियों के बाब जुद भी सरकारी नौकरी नही प्राप्त कर पा रहे वही इस प्रकार से जुगाड़ू व्यक्ति फर्जी डिग्री से भी सरकारी नौकरी ही नही बल्कि पदोन्नति भी हासिल कर लेते हें। संघ ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है कि सरकारी संस्थाओं में जहां न केवल नियुक्ति बल्कि उससे पूर्व साक्षात्कार से ले कर नियुक्ति एवं पदोन्नति तक डिग्री की वास्तविकता की जाँच का वेधिक प्रावधान हें तथा कर्मचारी को इसी कारण दो वर्ष तक प्रोबेशन पर रखा जाता हें वहां वर्षो बाद डिग्री का फर्जी निकलना सन्देहजनक हें तथा मिलीभगत का परिचायक हें । अत संघ इस विषय पर कड़ी विभागीय कार्रवाई एवं अपराधिक जांच की मांग करता हें।




