ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषशिक्षा

EXCLUSIVE: अब हिमाचल में” टीचर्स” को भी ड्रेस कोड

हिमाचल शिक्षा महकमा बना रहा योजना, जल्द हो सकता है लागू

No Slide Found In Slider.

हिमाचल में सरकारी स्कूल के शिक्षक भी अब जल्द ही ड्रेस कॉड में दिख सकते है । जानकारी मिली है कि हिमाचल सरकार इस अहम योजना पर काम कर रह है। उल्लेखनीय है कि आज प्रारंभिक शिक्षा विभाग की बैठक में भी शिक्षा सचिव ने शिक्षकों के ड्रेस कोड को लेकर गंभीरता जाहिर की है जिसमे राकेश कंवर ने कहा है कि किसी भी छात्र छात्रा के लिए उसका शिक्षक उसका आदर्श होता है लिहाजा टीचर्स के ड्रेस कॉड के अहम बिंदु पर हिमाचल शिक्षा जगत गंभीर है ।
फिलहाल देखा जाय तो हिमाचल के स्कूलों के बच्चों के ड्रेस कॉड को लेकर जारी किए गए निर्देश भी काफ़ी सफल हुए है । कई स्कूलों ने अपने स्तर पर ड्रेस कॉड बदल कर नया बनाया है । जो प्रयास काफ़ी सफल रहे हैं ।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

बहरहाल अब शिक्षकों के ड्रेस कॉड पर विचार किया जा रहा है । जिस पर जल्द ही अम्लिजामा पहनाया जाने वाला है । जिसमे प्रारंभिक शिक्षा विभाग ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी शामिल करने की तैयारी है

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close