शिक्षा

लालपानी स्कूल में गणित उत्सव का आयोजन

No Slide Found In Slider.

 

27 स्कूलों के 250 बच्चों ने लिया भाग

No Slide Found In Slider.

जॉइंट डाइरेक्टर हायर एजुकेशन लेखराज भारद्वाज ने की कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत

शिमला

 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत सोमवार को शिमला के प्रतिष्ठित स्कूल लालपानी में गणित उत्सव का आयोजन किया गया । इसमें शिमला शहर व इसके आसपास के 27 स्कूलों के 250 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया । केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में गणित के प्रति रुचि पैदा करना है ।

समग्र शिक्षा क्वालिटी कोऑर्डिनेटर सेकेंडरी सोनिया शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश सरकार व राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से बच्चो को विज्ञान और गणित को वास्तविक जीवन से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी के तहत लालपानी स्कूल में गणित उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शिमला जिला के 27 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया इस उत्सव में मॉडल प्रदर्शनी ,क्विज ,सुडोकु और विभिन्न गणित सबंधित खेलो का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों को मेंटरिंग विज्ञान और गणित क्लबों का गठन , एक्सपोजर विजिट्स, विज्ञान और गणित प्रदर्शनियों और ओलंपियाड के लिए फंड प्रदान किए जाते है। सरकार के इस अभियान का लक्ष्य 6 से 18 वर्ष के बच्चों को विज्ञान ,गणित व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रेरित करना है।

No Slide Found In Slider.

 

 

कार्यक्रम कोर्डिनेटर भूपेश शर्मा ने बताया कि इसमें बतौर मुख्यातिथि जॉइंट डाइरेक्टर हायर एजुकेशन लेखराज भारद्वाज ने की। इस कार्यक्रम में डीपीओ शिमला अनिता शर्मा , प्रख्यात गणितज्ञ सीवी मेहता व समग्र शिक्षा के क्वालिटी कॉर्डिनेटर सेकेंडरी सोनिया शर्मा व क्वालिटी कॉर्डिनेटर प्राइमरी मंजुला शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यातिथि जॉइंट डाइरेक्टर लेखराज भारद्वाज ने कहा कि सामान्यत स्कूलों में बच्चों में यह हौवा बना होता है कि मैथ बहुत मुश्किल काम है। लेकिन ऐसा नही है यदि बच्चे नियमित एक्सरसाइज करें तो गणित के सवालों को बहुत आसानी से हल किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको जीवन में बहुत चेलेंज का सामना करना है। उनके सामने गणित कोई चेलेंज नही है। इसके लिए महज आपको निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नें बताया कि गणित दिवस उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि मैथ्स मॉडल एग्जीबिशन की 9वीं और 10वी की प्रतियोगिता में 16 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें खलग स्कूल प्रथम ,छोटा शिमला स्कूल द्वितीय और पोर्टमोर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा । वहीं 11वीं और 12वी स्तर की प्रतियोगिता में खलग प्रथम , शोघी द्वितीय व छोटा शिमला और लकड़ बाज़ार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें। इसके अलावा फन गेम्स में जूनियर वर्ग में चौड़ा मैदान प्रथम ,
लालपानी द्वितीय और पोर्टमोर तृतीय स्थान पर रहा।वहीं सीनियर वर्ग में पोर्टमोर प्रथम , खलग द्वितीय और लालपानी तृतीय स्थान पर रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close