खास खबर: परीक्षा प्रणाली में term -1 और term-2 सिस्टम कामयाब नहीं हो सकता
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की प्रेस वार्ता, उठाए कई कर्मचारियों के मुद्दे
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की प्रेस वार्ता का आयोजन आशियाना रिच शिमला में किया गया जिसमें संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा एवं संगठन के मुख्यालय सचिव ताराचंद शर्मा व चंद्रशेखर शर्मा जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि बीते 2 महीनों में हिमाचल राजकिय अध्यापक संघ ने सरकार के साथ वार्तालाप के माध्यम से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की और सरकार का ध्यान खींचने में सफल भी रहे प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के ध्यान में लाया के ज्यादातर स्कूल अगस्त के बाद स्तरोंन्नत किए गए हैं स्कूलों में उस समय तक term 1 की वार्षिक परीक्षाएं भी खत्म हो चुकी थी उस स्थिति में नई एडमिशन होने का कोई औचित्य नहीं हो सकता थाा
। इसलिए छात्र और शिक्षक हित में इन स्कूलों को अभी बंद न कर अप्रैल में होने वाली ऐडमिशंस का इंतज़ार किया जाए यदि उसमें भी इन स्कूलों में पर्याप्त विद्यार्थी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ भी आपके साथ समर्थन में खड़ा होगा संघ की इस मांग को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने सविकार कर कर्मचारी और छात्र हितेषी होने का अपना परिचय दिया है उसके बाद 3 अप्रैल को संघ का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में मुख्यमंत्री से डिए की किस जारी करने के उपलक्ष में सचिवालय में मिला और उनसे आग्रह किया कि जनवरी 2022 से बीजेपी कार्यकाल की डीए की दो किस्से बकाया है और तीसरी किस्त जनवरी 2023 से बकाया हो गई है इसलिए कम से कम डीए की एक किस्त को 15 अप्रैल के उपलक्ष पर जारी करने की घोषणा करें और मुख्यमंत्री ने इसे भी संघ की मांग पर पूरा कर दिया है जिसके लिए पूरे कर्मचारी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं और इस इस तरह उन्होंने कर्मचारी हितैषी होने की अपनी छवि को प्रदर्शित किया है इसके साथ साथ सरकार ने कर्मचारियों को पेंशन बहाली का जो ख्वाब दिखाया था उसको भी सच में अमलीजामा पहना दिया है और इस संदर्भ में सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ कर पिछले कल जीपीएफ खाता खोलने और एनपीएस कंट्रीब्यूशन को बंद करने का जो साहसिक फैसला लिया है उसके लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ सभी कर्मचारियों की तरफ से मुख्यमंत्री और हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त करता है इसके अतिरिक्त संघ ने छात्र हित में बोर्ड परीक्षा मे term प्रणाली जो बीजेपी सरकार ने पिछले वर्ष आनन-फानन में शुरू करी थी को समाप्त करने के लिए 7 मार्च को स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और सचिव के साथ एक विस्तृत बैठक कर मांग की थी कि हिमाचल के भौगोलिक परिवेश को देखते हुए परीक्षा प्रणाली में term -1 और term-2 सिस्टम कामयाब नहीं हो सकता इससे बच्चों का ही उल्टा नुकसान होने वाला है इसको बोर्ड ने स्वीकार किया और उस कड़ी में आज संघ माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को मिल कर एक ज्ञापन के माध्यम से इसे समाप्त करने की मांग करेगा। जिसकी जानकारी हमने अभी मीडिया को भी दी है आज हम इस संदर्भ में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर टर्म सिस्टम को खत्म कर वार्षिक परीक्षा प्रणाली को यथावत रखने की मांग भी करेंगे इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की पदोन्नति जिसमे हर वर्ग के शिक्षकों की पदोन्नतिया जिसके लिए माननीय शिक्षा मंत्री ने विभाग को सख्त आदेश भी दिए है उसके बावजूद अभी तक नहीं हो पाई है उस अंदर में भी मांग करेंगे कि सभी वर्गों के शिक्षकों की पदोन्नति सूचियां जिसमे टीजीटी , सीएंडबी , लेक्चरर , हेडमास्टर , प्रधानाचार्य और उपनिदेशक पदों पर पदोन्नति होनी है उसे तुरंत प्रभाव से करके खाली पड़े पदों को भर कर जहाँ छात्र हित होगा वहीं शिक्षकों को भी उनके अधिकार मिल जाएंगे हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ सरकार के कामकाज से संतुष्ट है और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और ज्यादा कर्मचारी हितेषी फैसले लेंगे और जो कर्मचारियों के कई सालों से लंबित पड़े हुए मामले हैं एक-एक करके उसे निपटाने में का कार्य करेंगे और संघ क्रमबद्ध तरीके से सरकार के समक्ष कर्मचारियों की मांगों को रखा जाएगा और उसे पूरा करवाने में अपना भरसक प्रयास करेगा जिसमें प्रमुखता से राइडर का इशू, प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ दिलाने ,कर्मचारियों को वेतनमान संशोधन के लाभ दिलाने, 4-9-14 का लाभ दिलाने, भतो की अदायगी और संशोधन इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के एरियर की बकाया राशि का भुगतान करवाने सहित अन्य मुद्दों को हल करवाने में प्रयासरत रहेगा । इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव प्रक्रिया 2023 – 26 शुरु हो गई है और उसके लिए सदस्यता अभियान जोरों पर है और संघ की राज्य कार्यकारिणी की आमसभा की बैठक 7 मार्च को धर्मशाला में हुई। जिसमे संघ के संविधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इलेक्शन कमिशन का चयन कर दिया गया है जिसमें सर्वसम्मति से हाउस ने अरुण गुलेरिया प्रधानाचार्य जो संघ के चीफ पैटर्न भी है उनको चीफ इलेक्शन कमिशन नियुक्त किया है और सरोज मेहता प्रधानाचार्य जो संघ के पैटर्न है उनको इलेक्शन कमीशन और डॉक्टर कुलदीप अत्रि रिटायर प्रधानाचार्य को भी इलेक्शन कमीशन नियुक्त किया है यह तीनों पदाधिकारी पूरी चुनाव व्यवस्था को देखेंगे और प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देंगे जून तक संघ के राज्य कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हो जाएंगे उससे पहले खंड और जिला स्तर के चुनाव की प्रक्रिया संपूर्ण की जाएगी।
वीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों के शिक्षकों से निवेदन है 3 साल के लिए सदस्यता शुल्क मात्र ₹200 है और सभी शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग ले और संघ के सदस्य बनने में अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें क्योंकि संघ का एक लंबा इतिहास है जो कर्मचारियों और शिक्षकों और छात्रों के लिए समय-समय पर अपने आप को आगे रखते हुए लड़ाई लड़ता है और आने वाले समय में भी अपना योगदान देता रहेगा ।




