असर विशेष: फर्जी शिक्षक और गैर शिक्षक संघों पर नकेल
शिक्षक संघों ने विभाग को नहीं सौंपे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , दोबारा दिए जाएंगे नोटिस
फर्जी शिक्षक , गैर शिक्षक संघ मामला…
शिक्षा विभाग में अभी कई शिक्षक और गैर शिक्षक संघों द्वारा अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं सौंपे हैं। फर्जी संगठनों के मामले को लेकर प्रदेश शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की थी जिसमें संबंधित शिक्षक संघों से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगे थे लेकिन काफी समय बीत गया है लेकिन कई संघ ने अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं सौंपे थे। लिहाजा शिक्षक संघों को अब दुबारा से नोटिस जारी किया जा रहा है कि संबंधित संघों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सौंपे जाए। गौर हो की कई शिक्षक और गैर शिक्षक eसंघ द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के ही कार्य किया जा रहा था और कई आंदोलन किए जा रहे थे। शिक्षा विभाग का मानना है कि शिक्षकों द्वारा अपनी आवाज उठाना जायज है लेकिन यदि कोई फर्जी तौर पर शिक्षण संघ बनाता है तो यह गलत है लिहाजा शिक्षा विभाग में सभी शिक्षक संघों से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगें है।
बॉक्स
लगभग चालिस शिक्षक और गैर संगठन है सक्रिय
शिक्षा विभाग के तहत लगभग 40 शिक्षक और गैर शिक्षक संगठन आंदोलन करते रहते हैं अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों और सरकार तक पहुंचते हैं इसीलिए यह पता लगाया जा रहा है कि कौन से रजिस्ट्रेशन सही है या कौन से फर्जी।
क्या कहते है निदेशक
शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अमरजीत का कहना है कि संबंधित शिक्षक और गैर शिक्षक संगठनों को फिर से नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिसमें उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन की कॉपी विभाग को देने के लिए कहा जा रहा है।



