दिक्कत: कनिष्ठ अभियंता विद्युत के 200 से अधिक पद रिक्त
कर्मचारियों के हित के मुद्दे हैं उनको होनी वाली सर्विस कमेटी में हल कर दिया जाएगा लेकिन नहीं हुए
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा और प्रदेश महामंत्री श्री नेक राम ठाकुर ने कहा की जो 28/03/2023 को विद्युत प्रबंधक वर्ग से कर्मचारियों की मांगों को लेकर विस्तार में चर्चा हुई थी। विद्युत प्रबंधक वर्ग ने कहा था कि जितने भी कर्मचारियों के हित के मुद्दे हैं उनको होनी वाली सर्विस कमेटी में हल कर दिया जाएगा ।
तकनीकी कर्मचारी संघ विद्युत प्रबंधक वर्ग से मांग करता है कि 12/04/2023 से पहले सर्विस कमेटी की बैठक कर कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाए। अन्यथा तकनीकी कर्मचारी संघ अगली रणनीति तय कर संघर्ष के रास्ते को अपनाने को विवश होगा। पूर्व में भी तकनीकी कर्मचारी संघ ने तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष करता आया है और आगे भी करता रहेगा ।आज विद्युत बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों की
कमी के कारण सभी कर्मचारी काम के बोझ तले दबे हुए हैं जिसके कारण दुर्घटनों का सिलसिला जारी है। तकनीकी कर्मचारी संघ सरकार और विद्युत प्रबंधक वर्ग से मांग करता है कि सभी खाली पड़े पदों को नई भर्तियों से भरा जाए । विद्युत बोर्ड मैं नियुक्त हुए टी मेट और हेल्पर सब स्टेशन के रिक्रूटमेंट और प्रमोशन रूल बनाकर उनको टी मेट से पदोन्नत कर ALM की खाली चल रहे पदों को और हेल्पर सब स्टेशन को एसएसए के खाली चल रहे पदों से भरा जा सके। इसके साथ ही जेनरेशन विंग के अंतर्गत और ऑपरेशन विंग में जो कर्मचारी मोबाइल भत्ते से वंचित रहे हैं उनको मोबाइल भत्ता देना । कनिष्ठ अभियंता विद्युत के 200 से अधिक पद रिक्त चले हैं उनको लाइन मैन (ITI) और इलेक्ट्रीशियन से पदोन्नत कर भरा जाए। ताकि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को सुचारू से चलाया जा सके ।


