खास खबर : शिक्षकों के मुद्दे पर हुई बड़ी चर्चा
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में किया गया, 200 पर प्रवक्ताओं ने लिया भाग
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान चितरंजन काल्टा ने की.. बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से अनुमोदित किए गए… 1. संघ ने राज्य सरकार की पहली गारंटी पुरानी पैंशन योजना को लागू करने का सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया…

2. 26-04-2010 से पूर्व नियुक्त टी.जी.टी. अध्यापकों को मुख्याध्यापक पद के लिए एकमुश्त छूट प्रदान की जाए.
. 3….26-04-2010 से बाद के नियुक्त प्रवक्ता स्कूल न्यू को संख्या के आधार पर प्रधानाचार्य पद पर कोटा निर्धारित किया जाए….
4. निदेशालय में पूर्व स्थापित अध्यापक सहायता कक्ष को पुनः शुरू किया जाए.. बैठक में राज्य कार्य कारिणी के महा सचिव देश राज कटवाल,मुख्य संरक्षक भुवनेश्वर ठाकुर,वरिष्ठ उप प्रधान मनीष शर्मा, अश्विनी धीमान, वित सचिव रामलाल लोधटा, प्रेस सचिव दीपक वर्मा, मुख्यालय सचिव धर्मा, कार्यालय सचिव अशोक शर्मा, राज्य कार्य कारिणी सदस्य दीपक गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, त्रिलोक, विनोद जस्वाल, स्मृति शर्मा, मीनाक्षी चन्देल, सहित प्रदेश भर से आए सभी जिला प्रधान, महासचिव सहित लगभग 200 प्रवक्ताओं ने भाग लिया…



