विशेषशिक्षा

EXCLUSIVE: स्कूलों में करोड़ों के स्टार प्रोजेक्ट को झटका

स्कूलों तक नहीं पहुंची राशि, फंस गया पैसा

फंसा स्कूलों का  करोड़ों का पैसा ।  भाग एक…….

 

 हिमाचल में” शिक्षा का विकास “ये किस तरह से नबर वन है, जब स्कूलों तक उनके अपग्रेडेशन का पैसा ही नहीं पहुंच पा रहा है। हिमाचल की ये स्थिति समग्र शिक्षा के स्टार प्रोजेक्ट के साथ आई है। जिसमें हैरानी ये हैं कि इस प्रोजेक्ट कि राशि को एक निजी बैंक में जोड़ा गया है। यानी की यदि 

सकूलों में सम्बन्धित बैंक की शाखा खोली जाती है तब ही स्टार प्रोजेक्ट का पैसा संबंधित स्कूल के अपग्रेडेशन को मिल सकता है । अब  हिमाचल में ऐसा नहीं हुआ और सभी स्कूलों के खाते भी नहीं खुल पाए  और अभी तक संबंधित विभाग द्वारा  15000 खाते खोले जाने थे।जिससे संबंधित स्कूलों में आने वाला अपग्रेडेशन का बजट डिस्ट्रिक्ट स्टेट लेवल पर फंसा पड़ा है।

बॉक्स 

स्टार प्रोजेक्ट में लगाई है शर्त

हिमाचल में स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक के तहत स्टार प्रोजेक्ट चलाया गया है ।जिसमें करोड़ों का बजट मिला है। स्टार प्रोजेक्ट के तहत ये शर्त लगाई गई है कि मात्र एक ही बैंक नोडल एजेंसी के तहत कार्य रूप में होगी। जिसके तहत स्कूलों में बैंक के तहत खाते  खुलनेे चाहिए। जो  नहीं खोले गए है। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बॉक्स

 ये उठे हैं सवाल

सवाल ये खड़े हुए हैं कि आखिर समग्र शिक्षा के तहत निजी बैंक को नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई है ? हिमाचल में कई सरकारी बैंक सक्रिय है। लेकिन समग्र शिक्षा ने निजी बैंक को क्यों जिम्मेदारी दी। यह सवाल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान उठा चुके हैं।बल्कि अभी संबंधित बैंक अपनी शाखाएं कई स्कूलों में क्यों नहीं खोल पाई है?

 

बॉक्स 

किधर अटका का पैसा

स्टार प्रोजेक्ट के तहत लाखों का बजट हिमाचल को आया है। यह 5 वर्ष का प्रोजेक्ट है जिसमें लगभग 2 वर्ष इस प्रोजेक्ट को हिमाचल में हो गए हैं। तीसरा वर्ष भी खत्म होने की कगार पर है ।  इसका लगभग 50 करोड़ भी अभी खर्च हिमाचल नहीं कर पाया है ।अब ऐसे में स्कूलों तक भी बजट नहीं पहुंच पा रहा है और यह पैसा स्टेट, डिस्ट्रिक्ट स्टेट लेवल  फंसा पड़ा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close