क्लास थ्री पदों के लिए 15 अंको को हटा कर पूर्णतया टेस्ट के आधार पर करने के लिए उम्मीदवार का होगा चयन

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा केंद्र की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी क्लास थ्री पदों हेतु रखे 15 अंको को हटा कर पूर्णतया टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन करने हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं में अपने टेलेंट अनुसार पदों को प्राप्त करने का मौका मिलेगा तथा काग़जी कार्यवाही में लगने वाला समय मे भी बचत होगी।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, ने एक सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और ऐसे फैसले समाज को नई दिशा देने का काम करते है। प्रदेश में नई खेल नीति को लागू करना प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये लिया गया फैसला है। प्रदेश महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इन फैसलो से प्रदेश में के युवाओं को अपने टेलेंट के अनुसार सरकारी सेवाओं में आने का मौका मिलेगा। डॉ मामराज पुंडीर ने ऐतिहासिक फैसलो के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
