खास ख़बर: आईजीएमसी ने रचा इतिहास, एकसाथ बदले दो घुटने
जिला मंडी की 65 साल की महिला के घुटनों के जोड़ हो गए थे खराब
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक महिला के दो घुटने एकसाथ बदले गए है।आईजीएमसी में महिला मरीज के दोनों घुटनों का सफल ऑपरेशन किया गया है। आईजीएमसी के आर्थो विभाग के चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह का यह अस्पताल में पहला ऑपरेशन हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक अगर किसी मरीज के घुटनों के जोड़ खराब हो जाते थे तो एक-एक करके मरीजों के ऑपरेशन किए जाते थे।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में आई मरीज को
आर्थराइटिस) की समस्या पाई गई। सरिता (65) वर्ष मंडी को चलने फिरने उठने में दिक्कत आ रही थी। ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. राजेश सूद ने बताया कि बैठने और चलने फिरने में मरीज को दिक्कत आ रही थी।
उनकी सर्जरी की गई अब महिला की हालत स्थिर है। एनेस्थीसिया में डॉ. राजेश कुमार वर्मा की टीम ने सहयोग दिया है।
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह से अधिक समय तक डॉक्टरों ने जांच की ।सर्जरी के बाद महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
आर्थो और एनेस्थीसिया की टीम ने ऑपरेशन, किया ।मरीज की हालत स्थिर है।
यह थे टीम में शामिल
आर्थो विभाग के प्रो. डॉ. राजेश सूद, डॉ. अजय, डॉ. नेगी व एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजेश कुमार वर्मा, असिस्टेंट प्रो. डॉ. पूजा ठाकुर, डॉ. नागेश, डॉ. अंकुर, डॉ. तमन्ना और डॉ. विवेक कौशल ने ऑपरेशन में सहयोग किया।

