विविध
खास खबर: कैसे बचें हृदयाघात से हुआ मंथन

आज हृदय रोग विभाग और नेशनल हेल्थ मिशन के तत्वाधान से आईजीएमसी मैं हृदयाघात पर सफल कार्यशाला का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता डॉ पी सी नेगी विभागअध्यक्ष हृदय विभाग ने की।जिसमें हिमाचल के विभिन्न अस्पतालों से डॉक्टर आए थे इसमें डॉक्टर पीसी नेगी विभागाध्यक्ष, डॉक्टर गोपाल चौहान एनएचएम प्रोग्राम ऑफिसर।
डॉ रितेश वर्मा,डॉ संजीव कुमार, डॉ मीना राणा और डॉक्टर सेवियो डिसूजा ने हृदयाघात के ऊपर विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए और इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू करने पर विचार विमर्श किया।
गया
लो और विभिन्न जिलों से आए हुए विशेज्ञों से विचार विमर्श किया गया इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य यह है। हृदयाघात रोगियों का समय से उपचार और निदान हो सके। इसे होने वाले मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।




