विविध
पुरानी पेंशन बहाली पर हम मजबूती से खड़े..
एल ड़ी चौहान राष्ट्रीय कन्वेनर, अखिल भारतीय पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा(AIPRUF) का जनता के नाम खुला पत्र

जैसा कि आप सभी को मालूम है 27 फरवरी को दिल्ली में AIPRUF का गठन हुआ जिसमें 8 राज्यों के संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, और 8 लोगों को राष्ट्रीय कन्वेनर की जिमेवारी दी गयी,
हम मई महीने में जंतर मंतर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल रखेंगे, जिसके लिए prufhp के सभी सदस्य व पदाधिकारी तैयारी शुरू कर दें और कर्मचारियों को जोड़कर कामयाबी हासिल करने पर फोकस कर दें,
बेशक राज्यस्थान के मुख्यमंत्री ने OPS बहाली की घोषणा की है, लेकिन उस पर कोई प्रस्ताव नही लाया गया है, बल्कि घोषणा है, यदि एक वर्ष के भीतर मुख्यमंत्री बदलते है तो जरूरी नही की दूसरे मुख्यमंत्री उस घोषणा को इम्पलीमेंट करें, अतः सभी साथी प्रयास जारी रखे।



