विविध
निविदाएं की आमंत्रित
विकास खण्ड टूटू के अंतर्गत सभी 34 पंचायतों द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए की आमंत्रित

सडकों,पुलों,रास्तों,भवनो,मोक्षधाम,पेयजल योजनाओं,पार्कों,रेन शेल्टर,शौचालयों,पौधरोपण,
तालाबों,चेक डेम,क्रेट वायर इत्यादि विकासात्मक कार्यों हेतु स्थायी,फेब्रिकेटिड ,प्रीफेब्रिकेटिड ढांचों के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री जैसे रेत,बजरी,सरिया,इंटर लॉकिंग टाइलें,लोहा,फ्लाई ऐश सीमेंट ब्लॉक,MS, SS,GI शीट,विभिन्न पाइप,एल्युमिनियम,ACP,टफण्डग्लास,एक्रिलिक शब्द,फाइबर सामग्रियों,फव्वारों,मैश वायर,पौधे,पानी एवं बिजली सम्बंधित वस्तुओं व इन कार्यों हेतु कुशल मजदूरी तथा सम्बंधित वस्तुओं इत्यादि की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित करना प्रारंभ कर दी गयी हैं।विस्तृत विवरण व अंतिम तिथि का ब्यौरा सम्बंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों में उपलब्ध है।इच्छुक निविदा जारीकर्ता सीधे तौर पर ग्राम पंचायत कार्यालयों से सम्पर्क कर निविदा प्रदान करें ।




