विविध

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

 

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 2023 का आयोजन दिनांक 06 मार्च, 2023 को 01 मार्च, 2023 से 08 मार्च, 2023 तक सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों के अन्तर्गत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ  अल्ताफ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश ने किया। अपने संबोधन में श्री हाजी ने प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास से अवगत करवाया। उन्होंने वर्ष 2023 का विषय ‘DigitALL Innovation and technology for gender equality’ पर भी प्रकाश डाला तथा साथ ही अभियान विषय ‘#Embrace Equality’ पर भी अपने विचार रखे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

श्री हाजी ने बताया महिलायें एवं लड़कियां अपनी मानव पूंजी को सुदृढ़ कर अच्छी नेता, उद्यमी बन समावेशित उन्नति का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।

डा. सपना शर्मा, सहायक प्रोफेसर, लोक प्रशाशन विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, ने महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं लैंगिक समानता पर अपने विचार रखे।

डा. सविता ठाकुर जोशी, अनुसंधान अन्वेषक, जनसंख्या अनुसंधान केंद्र, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, ने महिला सशक्तिकरण एवं समाज को बदलने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) के क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला एवं उप-क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मण्डी व धर्मशाला की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया। इस अवसर पर एक नाटक का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर कार्यालय द्वारा अतिथियों एवं स्टाफ के लिए चाय व लंच का प्रबंध भी किया गया।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close