खुलासा: दुर्घटना अधिकतर 6 बजे शाम से 9 बजे रात्रि समय में होती है
दुर्घटनाए करने वाले चालकों में अधिकतर 40 वर्ष से कम पाए गए

हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग दवारा एक दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस का आयोजन का शुभारम्भ डी आई० जी० गुरदेव शर्मा दवारा किया गया। इस डॉक्टर पर ए० आई० जी० संदीप धवल एवं अति पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर भी उपस्तिथ थे। पुलिस अधिकारियों दवारा करीब 150 एच आर० टी० सी० ट्रक एवं टेक्सी चालको को ट्रैफिक के नियमो एवं यातायात की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधिकारियो दवारा हिमाचल प्रदेश के रोड दुर्घटनाओं का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड का विस्तृत तौर से विश्लेषण कर के जानकारी दी जो यह सामने आया की दुर्घटना अधिकतर 6 बजे शाम से 9 बजे रात्रि समय में होती है। दुर्घटनाए करने वाले चालकों में अधिकतर 40 वर्ष से कम पाए गए। जिलों में दुर्घटनाओं का ग्राफ अन्य जिलों से अधिक है , वहां दवारा पैदल चलने वाले यात्रिओं का आंकड़ा भी राज्य में चिंताजनक है। पुलिस दवारा परिवहन विभाग , ट्रक एवं टेक्सी यूनियन से भी आग्रह किया कि अच्छे कार्य करने वाले चालकों को इनाम देकर हर वर्ष सम्मानित किया जाये।
इस दौरान डी० डी०यु० क्षेत्रीय अस्पताल शिमला दवारा आँख का निशुल्क शिविर लगाया गया. जिस में करीब 90 चालकों की आँखों की जांच करि गई। इस तरह के कैंप का आयोजन भविष्य मैं किये किए जायेंगे।




