विविध

खास खबर: NPS_हिमाचल_छोड़ो अभियान शुरू

 

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि यह अभियान सभी जिला में आज से शुरू किया गया है l इस मौके पर वह स्वयं मंडी में उपस्थित रहे l उन्होंने कहा कि गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर चरखा भी चलाया गया । उन्होंने बताया कि चरखा आत्मनिर्भरता का प्रतीक है l चरखे के माध्यम से गांधी जी विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार व स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लगाव की भावना को जागृत करना चाहते थे l उनके पद चिन्हों पर चलकर हम भी NPS को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली चाहते हैं जिसके प्रयास लगातार जारी है l

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हमें पूरा विश्वास है हम जल्द पेंशन बहाल करवाने में जरूर कामयाब होंगे l यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी हुआ l मंडी में संगठन द्वारा इस मौके पर रैली निकालकर गांधी जी को पुष्प अर्पित किए गए l उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों द्वारा चरखा चलाकर पेंशन बहाली के संघर्ष को गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नई पेंशन एक गंभीर बीमारी है जिसे दूर करना जरूरी है l जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए सत्य-अहिंसा और स्वदेशी को अपनाया था, उसी तरह एनपीएस को भगाने के लिए भी संगठन द्वारा उन्हीं के पद चिन्हों पर आगे बढ़ा जाएगा l उन्होंने कहा कि गोरे अंग्रेजों के बाद वर्तमान समय में जो लोग सत्ता पर बैठे हैं वह कर्मचारियों की पेंशन खत्म करके खुद पेंशन ले रहे हैं जो कि सरासर गलत है । उन्होंने मांग की है कि यदि जल्द पेंशन बहाल नहीं हुई तो संगठन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए और बड़े आंदोलन किए जाएंगे l यदि चुनावों तक भी पेंशन बहाल नहीं होते तो इस बार कर्मचारी अपना बोट पुरानी पेंशन बहाली के लिए ही देगा l इस मौके पर जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज राज, सलाहकार कन्हैया राम सैनी, सचिव नसीब सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ अवस्थी, महिला विंग अध्यक्ष मंजुला वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, महासचिव प्रवीण धीमान, महिला विंग महासचिव वनिता सकलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, अतिरिक्त महासचिव भारती बहल व संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close