मांग : स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा निदेशक के समक्ष सौंपा मांगों का पिटारा

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक से मिला। शिक्षा निरीक्षक के समक्ष प्रवक्ताओं की विभिन्न मांगों को रखा!आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी, महासचिव संजीव ठाकुर, मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक के समक्ष प्रवक्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया जिनमें प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची जारी करना, छुट्टियों की समय सारणी को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार तय करना, शामिल था! इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी के साथ महासचिव संजीव ठाकुर युगल किशोर, गुरबचन सिंह, नीरजशर्मा , नीरज तरुण नेष्टा सुनील पवन भंडारी मौजूद रहे। संघ ने शिक्षा निदेशक से ऑपचारिक बैठक के लिए भी निवेदन किया !



